टीएमसी गोवा में आधार मजबूत करने के लिए तदर्थ समिति गठित करेगी |

टीएमसी गोवा में आधार मजबूत करने के लिए तदर्थ समिति गठित करेगी

टीएमसी गोवा में आधार मजबूत करने के लिए तदर्थ समिति गठित करेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : May 7, 2022/12:01 pm IST

पणजी, सात मई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस की गोवा ईकाई ने 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य में अपना आधार मजबूत करने के लिए राज्य स्तरीय एक तदर्थ कार्यकारी समिति गठित करने का फैसला किया है।

ममता बनर्जी नीत पार्टी जोरदार अभियान के बावजूद इस साल फरवरी में हुए गोवा विधानसभा चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल पायी थी।

हाल में पार्टी ने राज्य में अपने प्रभारी के तौर पर लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा को हटाकर क्रिकेटर से नेता बने कीर्ति आजाद को प्रभारी नियुक्त किया।

आजाद ने शुक्रवार को पार्टी के नेता डेरेक ओ’ब्रायन की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी शासित तटीय राज्य में टीएमसी की भविष्य की संभावनाओं का जायजा लेने के लिए एक बैठक की।

पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘यह फैसला किया गया है कि पार्टी गोवा के लिए तत्काल प्रभाव से एक तदर्थ राज्य कार्यकारी समिति गठित करेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तदर्थ समिति जमीनी स्तर पर काम करेगी। पार्टी इस साल के अंत तक अपनी अंतिम समिति की घोषणा करेगी।’’

भाषा

गोला मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)