रायगढ़ जिले में उगाही के आरोप में दो गिरफ्तार | Two arrested for extortion charges in Raigad district

रायगढ़ जिले में उगाही के आरोप में दो गिरफ्तार

रायगढ़ जिले में उगाही के आरोप में दो गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : February 5, 2021/11:00 am IST

अलीबाग, पांच फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक किसान से कथित तौर पर दो लाख रुपये की उगाही करने के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस ने दी।

एक अधिकारी ने बताया कि एक किसान को धमकी देकर उससे दो लाख रुपये की उगाही करने के आरोप में रायगढ़ पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा ने बुधवार की शाम को राजन पाटिल और भीवा पवार को गिरफ्तार किया। दोनों यहां के स्थानीय स्कूल में शिक्षक हैं।

पुलिस के मुताबिक दोनों को कथित तौर पर सूचना मिली थी कि किसान रमेश शेट्टी ने मत्स्य पालन के लिए सरकारी योजनाओं के तहत राशि हासिल की है। शिलीम गांव में शेट्टी के पास 28 एकड़ जमीन है।

अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने शेट्टी को धमकी दी कि वे इस बात का खुलासा कर देंगे कि वह मत्स्यपालन नहीं कर रहे हैं और इस सूचना का खुलासा नहीं करने के लिए दो लाख रुपये की मांग की।

दोनों के खिलाफ गोरेगांव (रायगढ़) थाने में भादंसं की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

भाषा नीरज नीरज पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)