ब्रिटेन की विदेश मंत्री एलिजाबेथ ट्रस 31 मार्च को भारत यात्रा पर |

ब्रिटेन की विदेश मंत्री एलिजाबेथ ट्रस 31 मार्च को भारत यात्रा पर

ब्रिटेन की विदेश मंत्री एलिजाबेथ ट्रस 31 मार्च को भारत यात्रा पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : March 28, 2022/3:54 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) ब्रिटेन की विदेश मंत्री एलिजबेथ ट्रस बृहस्पतिवार को भारत की यात्रा पर आयेंगी। उनकी यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब यूक्रेन के खिलाफ रूस का सैन्य अभियान जारी है।

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, इस यात्रा के दौरान ट्रस अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के साथ साझा हितों से जुड़े द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगी।

पिछले कुछ सप्ताह में ऑस्ट्रिया और यूनान के विदेश मंत्रियों, अमेरिका की राजनीतिक मामलों की उप मंत्री विक्टोरिया नूलैंड सहित पश्चिम देशों के कई उच्चाधिकारियों की भारत यात्रा हुई है।

समझा जाता है कि ट्रस और जयशंकर के बीच बातचीत के दौरान यूक्रेन की उभरती स्थिति पर विस्तृत चर्चा हो सकती है।

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘‘इस यात्रा से कारोबार, निवेश, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, नवोन्मेष, रक्षा एवं सुरक्षा, जलवायु सहयोग, शिक्षा एवं डिजिटल संवाद जैसे विषयों पर गठजोड़ को और गहरा बनाने में मदद मिलेगी।’’

इसमें कहा गया है कि ट्रस की यात्रा से ‘रोडमैप 2030’ की प्रगति का मूल्यांकन भी किया जायेगा।

ट्रस भारत-ब्रिटेन सामरिक भविष्य मंच के उद्घाटन सत्र में भी हिस्सा लेंगी।

गौरतलब है कि भारत और ब्रिटेन ने अपने संबंधों को पिछले वर्ष मई में समग्र सामरिक गठजोड़ के स्तर पर उन्नत किया था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन ने डिजिटल माध्यम से शिखर बैठक में हिस्सा लिया था।

भाषा दीपक दीपक वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)