यूपीपीएल ने नोटों पर सोते एक निलंबित सदस्य की तस्वीर के मामले में कांग्रेस के खिलाफ शिकायत दी |

यूपीपीएल ने नोटों पर सोते एक निलंबित सदस्य की तस्वीर के मामले में कांग्रेस के खिलाफ शिकायत दी

यूपीपीएल ने नोटों पर सोते एक निलंबित सदस्य की तस्वीर के मामले में कांग्रेस के खिलाफ शिकायत दी

:   Modified Date:  March 28, 2024 / 08:29 PM IST, Published Date : March 28, 2024/8:29 pm IST

गुवाहाटी, 28 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी दल यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) ने कांग्रेस की केरल इकाई और उसके मीडिया मंच ‘आईएनसी टीवी’ के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज दी है।

यूपीपीएल का आरोप है कि उसके एक निलंबित सदस्य के नोटों के बिस्तर पर सोते हुए सार्वजनिक हुई एक तस्वीर के साथ फर्जी समाचार प्रसारित किया जा रहा है।

लोकसभा चुनाव से पहले असम में यूपीपीएल के एक कथित निलंबित सदस्य की नोटों की गड्डियों के साथ सोने की तस्वीर सोशल मीडिया में प्रसारित होने के बाद विवाद पैदा हो गया है। विपक्ष ने इस मौके का फायदा उठाया और भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन की आलोचना करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल ‘‘भ्रष्टाचार के दलदल में डूबा है।’’

यूपीपीएल ने दो शिकायतें दर्ज कराई हैं- एक कांग्रेस की केरल इकाई के खिलाफ भारत के निर्वाचन आयोग के समक्ष और दूसरी ‘आईएनसी टीवी’ के खिलाफ असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष। साथ ही दोनों की ओर से ‘एक्स’ पर की गई पोस्ट का जिक्र किया।

यूपीपीएल के प्रमुख प्रमोद बोरो ने शिकायत में कहा,‘‘ संबंधित ट्वीट में झूठा दावा किया गया कि बीटीआर के प्रमोद बोरो नीत असम भाजपा की गठबंधन सहयोगी यूपीपीएल 500 रुपये के नोटों के ढेर पर सोते हुए पाई गई। इस प्रकार की गलत सूचना में जनता की राय को प्रभावित करने, मतदाताओं को धोखा देने और चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को बाधित करना की क्षमता है।’’

बोरो ने अपनी शिकायत में कहा,‘‘ ऐसी फर्जी खबरों का प्रसार न केवल पत्रकारिता के नैतिक मानकों का उल्लंघन करता है बल्कि लोकतंत्र के बुनियादी सिद्धांतों को भी कमजोर करता है।’’

उन्होंने निर्वाचन आयोग से मामले की तुरंत जांच करने और केरल कांग्रेस तथा आईएनसी टीवी द्वारा प्रसारित किए जा रहे ‘‘फर्जी समाचार’’ को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की।

बोरो ने कहा कि इस संबंध में कोकराझार पुलिस थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी।

सार्वजनिक हुई तस्वीर में पार्टी की ग्राम परिषद विकास समिति (वीसीडीसी) के सदस्य बेंजामिन बासुमतारी को 500 रुपये के नोटों के ढेर के साथ बिस्तर पर सोते हुए देखा जा सकता है।

बासुमतारी ने तस्वीर के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘जो तस्वीर सार्वजनिक हुई है वह पांच वर्ष पुरानी है। इसे राजनीतिक साजिश के तहत सार्वजनिक किया गया है। हम पता लगाएंगे कि यह किसने किया है।’’

उन्होंने स्वीकार किया कि तस्वीर असली है। बासुमतारी ने साथ ही दावा किया जब यह तस्वीर खींची गई थी तब कुछ लोगों ने उन्हें ‘ब्लैकमेल’ किया था।

बासुमतारी ने कहा,‘‘पांच वर्ष पहले मैंने अपनी बहन से किसी काम के लिए तीन लाख रुपये कर्ज लिया था। उस रात हम पार्टी कर रहे थे और उसी दौरान मेरे एक मित्र ने यह तस्वीर खींची थी।’’

भाषा शोभना पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)