गुजरात में 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू, मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से की बात |

गुजरात में 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू, मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से की बात

गुजरात में 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू, मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से की बात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : March 16, 2022/11:32 am IST

अहमदाबाद (गुजरात), 16 मार्च (भाषा) गुजरात में 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान करीब 2,000 केंद्रों पर बुधवार को शुरू हो गया और इसके तहत 22.63 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके की खुराकें दी जाएगी।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राजधानी गांधीनगर में बोरजी गांव के प्राथमिक विद्यालय में टीकाकरण अभियान शुरू किया।

पटेल ने विद्यालय में कुछ लाभार्थी बच्चों से बातचीत की और छात्रों को टीके की खुराक लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने टीकाकरण अभियान में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों से भी बातचीत की और उनके काम की सराहना की।

बयान में कहा गया है, ‘‘राज्य का स्वास्थ्य विभाग शिक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभागों के साथ मिलकर पात्र बच्चों को टीके की खुराक देगा।’’

दिशा निर्देशों में कहा गया है कि 12 वर्ष से 14 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों को बायोलॉजिकल-ई के कोर्बेवैक्स टीके की दो खुराकें 28 दिनों के अंतराल में दी जाएगी।

सीएमओ ने बताया कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इस उद्देश्य के लिए 23.05 लाख खुराकें जुटायी हैं और इन्हें दो से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान पर कोल्ड चेन केंद्रों में रखा गया है।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)