मध्य प्रदेश में घर में घुसा ट्रक, एक महिला की मौत |

मध्य प्रदेश में घर में घुसा ट्रक, एक महिला की मौत

मध्य प्रदेश में घर में घुसा ट्रक, एक महिला की मौत

:   Modified Date:  May 26, 2024 / 08:32 PM IST, Published Date : May 26, 2024/8:32 pm IST

पन्ना (मप्र), 26 मई (भाषा) मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में रविवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक के सड़क किनारे स्थित घर में जा घुसने से एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर बृजपुर पुलिस थाने के अंतर्गत भुसाड़ा गांव में रात करीब डेढ़ बजे पीड़िता अपने घर के आंगन में सो रही थी उस दौरान यह हादसा हुआ।

बृजपुर पुलिस थाना प्रभारी भानु प्रताप ने कहा कि ट्रक के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया जिससे ट्रक घर में जा घुसा।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 55 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और उसके परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने नशे में धुत चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

भाषा

योगेश प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)