देश के मात्र इन 3 बैंकों में सुरक्षित है आपका पैसा! RBI ने जारी की लिस्ट

Reserve Bank of India: इस लिस्ट में आने वाले बैंकों पर कड़ी नजर रखी जाती है, आरबीआई की लिस्ट के मुताबिक, एसबीआई का रिस्‍क वेटेड एसेट का 0.60 फीसदी हिस्सा टियर-1 के रूप में रखा जाता है। वहीं, ICICI और HDFC का रिस्‍क वेटेड एसेट 0.20 फीसदी है।

देश के मात्र इन 3 बैंकों में सुरक्षित है आपका पैसा! RBI ने जारी की लिस्ट

RBI canceled licenses of 2 banks

Modified Date: January 6, 2023 / 02:20 pm IST
Published Date: January 6, 2023 2:14 pm IST

Reserve Bank of India: भारत में कई बैंक हैं, जिसमें करोड़ों ग्राहकों ने खाते खुलवा कर रखे हैं। बैंकों की लिस्ट में सरकारी से लेकर प्राइवेट बैंकों तक की लंबी लिस्ट है, लेकिन रिजर्व बैंक की तरफ से अब बैंकों को लेकर बड़ी जानकारी दी गई है। आरबीआई ने लिस्ट जारी कर बताया है कि कौन से बैंक में आपका पैसा सेफ और कौन से बैंक में आपके पैसा सुरक्षित नहीं है।

रिजर्व बैंक की ओर से डोमेस्टिक सिस्‍टमिकली इम्‍पॉर्टेंट बैंक (D-SIBs) 2022 की लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें एक सरकारी और 2 प्राइवेट बैंकों के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही इस लिस्ट में पिछले साल में शामिल बैंकों के नाम भी हैं।

एसबीआई समेत ये बैंक शामिल

आरबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, साल 2022 की इस लिस्ट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अलावा प्राइवेट सेक्टर का HDFC Bank और ICICI Bank का नाम शामिल है। इस लिस्ट में ऐसे बैंकों के नाम शामिल हैं, जिनको नुकसान होने पर पूरे देशभर के फाइनेंशियल सिस्टम पर असर पहुंचेगा।

 ⁠

इस लिस्ट में आने वाले बैंकों पर कड़ी नजर रखी जाती है, आरबीआई की लिस्ट के मुताबिक, एसबीआई का रिस्‍क वेटेड एसेट का 0.60 फीसदी हिस्सा टियर-1 के रूप में रखा जाता है। वहीं, ICICI और HDFC का रिस्‍क वेटेड एसेट 0.20 फीसदी है।

2015 से जारी हो रही ये लिस्ट

रिजर्व बैंक साल 2015 से ऐसे बैंकों की लिस्ट जारी करता है जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए सबसे जरूरी है और इन पर आरबीआई की कड़ी नजर रहती है। आरबीआई की ओर से बैंकों को रेटिंग भी दी जाती है, जिसके बाद ही इन जरूरी बैंकों की लिस्ट तैयार की जाती है, फिलहाल अभी तक इस लिस्ट में 3 बैंकों के नाम शामिल हैं।

read more: भारत में तेजी से पैर पसार रहा ओमीक्रॉन का XBB वैरिएंट, डराने वाली रिपोर्ट आई सामने, इन राज्यों में मिले नए मरीज

read more: 31 जनवरी तक के लिए स्कूलों के लिए नया आदेश जारी, कड़ाके की ठंड को देखते हुए लिया गया बड़ा फैसला


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com