नई दिल्ली। Shahrukh Khan’s film Pathan leaked online बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ आज 25 जनवरी को रिलीज हो गई है। कहा जा रहा है कि फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगा। फिल्म का पहला शो शुरू हो चुका है। कई फैंस फिल्म देखने के लिए थिएटर्स में गए है। इसी बीच शाहरुख खान को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, फिल्म ‘पठान’ ऑनलाइन किन प्लेटफॉर्म्स पर लीक किया गया है।
Read More: ‘पठान’ फिल्म में ऐसी होगी सलमान खान की एंट्री, कल होगा बॉक्स ऑफिस में सबसे बड़ा धमाका…
Shahrukh Khan’s film Pathan leaked online आपको बता दें कि फिल्म की जबरदस्त बिजनेस और अड्वांस बुकिंग के बाद पाइरेसी शिकार हो गई और कई प्लेटफॉम्र्स पर इसे अवैध तरीके से लीक कर दिया है।
बता दें कि Times Now की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवैध तरह से, यह फिल्म जिन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है, वो हैं फिल्मीजिला (Filmyzilla) और फिल्मी4वैप (Filmy4Wap. जहां एक साइट ने फिल्म के वर्जन को ‘camrip’ बताया है वहीं दूसरे ने ‘pre-DVD rip’ कहा है. फिल्म तो लीक हो गई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि लोग इसए थिएटर में ही देखने जाएंगे और इस तरह की अवैध हरकत को सपोर्ट नहीं करेंगे।
Namrata malla sexy video : नम्रता मल्ला ने पार की…
15 hours agoफेमस मॉडल का MMS वायरल, आपत्तिजनक हालत में नजर आईं…
15 hours agoअनुराग कश्यप ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर किया बड़ा…
17 hours ago