Fact Check: क्या केंद्र सरकार ‘पीएम मोदी फ्री लैपटॉप योजना 2024’ के तहत कमजोर छात्रों को मुफ्त में देगी लैपटॉप? जानिए इस वायरल खबर की पूरी सच्चाई?
Fact Check
Fact Check on PM Modi Free Laptop Scheme 2024: नई दिल्ली। “पीएम मोदी फ्री लैपटॉप योजना 2024” के तहत दी जा रही जानकारी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऐसा दावा किया जा रहा है कि ”आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप दिया जाएगा”। इस तरह की भ्रामक और गलत जानकरी एक यूट्यूब चैनल के जरिए शेयर किया जा रहा है, जो कि ये जानकारी गलत है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है। यह वीडियो #फ़र्ज़ी है
दरअसल ये गलत दावा ‘Teach Official’ नामक #Youtube चैनल द्वारा किया जा रहा है। इस गलत जानकारी देने वाले यूट्यूब चैनल का फैक्ट चेक करने वाली एक वेबसाइट में पता लगाया गया तो असलियत सामने आई। दरअसल ये ‘Teach Official’ नामक #Youtube चैनल लोगों को अपने वीडियो में “पीएम मोदी फ्री लैपटॉप योजना 2024” के तहत लोगों को गुमराह कर रहा है। केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है।
फैक्ट चेक
फैक्ट चेक करने वाली एक वेबसाइट ने जब इस मामले की तह तक जाने की कोशिश की तो पता चला कि ‘Teach Official’ नामक #Youtube चैनल के एक वीडियो में ‘पीएम मोदी फ्री लैपटॉप योजना 2024’ के बारे में लोगों को भ्रामक जानकारी दी जा रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद इसे तुरंत हटाने का फैसला लिया गया।
'Teach Official' नामक #Youtube चैनल के एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि “पीएम मोदी फ्री लैपटॉप योजना 2024” के तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप दिया जाएगा#PIBFactCheck:
▶️ यह वीडियो #फ़र्ज़ी है
▶️ केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है pic.twitter.com/7Co5ipT4kf
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 23, 2024
पड़ताल
Fact Check on PM Modi Free Laptop Scheme 2024: पहले भी ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिनकी जांच समय-समय पर IBC24 न्यूज़ चैनल द्वारा की गई है। इस तरह के भ्रामक या गुमराह करने वाले वीडियो हो या कोई पोस्ट, किसी पर भी तुरंत विश्वास न करें। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही किसी सूचना या जानकारी को प्राप्त करें।

Facebook



