Why did Akshay Kanti Bam withdraw his nomination?

Akshay Kanti Bam News: कांग्रेस उम्मीदवार के नाम वापसी के बाद अब इंदौर में बचेंगे 22 उम्मीदवार.. कांग्रेस किस प्रत्याशी को देगी अपना समर्थन?..

Edited By :   Modified Date:  April 29, 2024 / 12:51 PM IST, Published Date : April 29, 2024/12:51 pm IST

इंदौर: इंदौर के सियासत में आज भाजपा ने बड़ा खेला कर दिया हैं। यहाँ कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपनना मांकन वापिस ले लिया हैं। (Why did Akshay Kanti Bam withdraw his nomination?) वे आज भाजपा विधायकों के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे और फिर इसके बाद वह एमपी सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ कार में नजर आये। अक्षय कांति संभवतः आज ही भाजपा में शामिल हो सकते है।

CG Big Fraud News: नौकरी लगाने के नाम पर व्याख्याता ने कर दिया बड़ा काण्ड.. 28 लोगों से ठगे 63 लाख रुपए

बहरहाल अक्षय कांति ने अपना पर्चा क्यों वापिस लिया यह साफ़ नहीं हो सका हैं लेकिन इस पूरे उलटफेर के पीछे कैलाश विजयवर्गीय की रणनीति होने की सम्भावना जताई जा रही हैं।

Korba Lok Sabha Election: अमीर कोरबा की सबसे गरीब उम्मीदवार शांतिबाई मरावी.. बैंक खाता खाली पर हौसले का बैलेंस लबालब, जानें इनके बारें..

अक्षय कांति के नाम वापिस लेने के बाद अब इंदौर सीट पर भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी एक सामने 22 उम्मीदवार शेष रह जायेंगे। (Why did Akshay Kanti Bam withdraw his nomination?) इनमें प्रमुख रूप से बसपा के प्रत्याशी संजय सोलंकी हैं। संभावना जताई जा रही हैं कि अब कांग्रेस बीएसपी के प्रत्याशी को अपना समर्थन दे सकती हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp