CM Shivraj took meeting Sevni and Neemuch police officers

CM शिवराज ने सुबह-सुबह बुलाई अहम बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

CM Shivraj meeting : सीएम  शिवराज सिंह चौहान सुबह साढ़े 6 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सिवनी और नीमच जिला प्रशासन की बैठक ली।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : May 19, 2022/9:34 am IST

भोपाल । मध्य प्रदेश के सीएम  शिवराज सिंह चौहान सुबह साढ़े 6 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सिवनी और नीमच जिला प्रशासन की बैठक ली। सिवनी और नीमच के विभिन्न मुद्दों पर कलेक्टर-एसपी से बातचीत की। जनकल्याण की योजनाओं की जानकारी लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। लॉ एंड ऑर्डर पर भी अहम निर्देश दिए। पेयजल, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे योजनाओं पर चर्चा की।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

सीएम ने कहा कि जिला पंचायत सीईओ फील्ड में जाते हैं, आप मकान देखें कि कैसे बन रहे हैं? आपके यहाँ नीचे लोग पैसे तो नहीं खा रहे हैं? कलेक्टर को कहा कि आवास प्लस की चिट्ठी एक-एक व्यक्ति के घर जाना है। मुझे नाम जुड़वाने के नाम पर पैसे लेने की शिकायत मिली है। इस पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि यदि यह शिकायत आई, तो इसे मैं गंभीरता से लूंगा।
इलाके में कुछ पुलिस के अधिकारी कई सालों से पदस्थ हैं, कौन गड़बड़ियों में शामिल हैं, बताए। अच्छा परफॉर्म करने वालों की सूची भेजें। हमें अच्छे अधिकारियों को पुरस्कृत करेंगे।

 

सिवनी  जिला प्रशासन को दिए निर्देश

  • पेयजल की व्यवस्था कैसी है? कहीं ठेकेदार गड़बड़ी तो नहीं कर रहे हैं
  • PM आवास योजना की क्या स्थिति है? ध्यान रखें कोई हितग्राही छूटे नहीं
  • आवास प्लस के नाम पर पैसे लेने की कोशिश की खबरें है, इसे सख्ती से रोकने का प्रयास करें
  • समाज को तोड़ने की गतिविधियों में लिप्त लोगों की सूची बनाएं
  • एक जिला, एक उत्पाद के तहत सीताफल की ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए अपने क्या किया?
  • जीरा शंकर चावल का सिवनी में कितना उत्पादन हो रहा है?
  • इसको बढ़ावा देने के लिए क्या कर रहे हैं? ज्यादा से ज्यादा किसान इसका उत्पादन करें, इस पर ध्यान दें
  • सिवनी जिले को आइडियल बनाएं
  • गौकशी के मामले में किसी को छोड़ना नहीं है
  • कुछ माफिया भोले भाले लोगों को आगे कर देते हैं, ऐसे लोगों की पहचान करें
  • लव जिहाद नहीं चलेगा, जनजातीय समाज में विश्वास पैदा करना है, वो हमारे भाई हैं