किसानों की सहमति के बिना अब नहीं होगा जमीनों का अधिग्रहण, प्रदेश में फिर से शुरू की जाएंगी ये योजनाएं, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

किसानों की सहमति के बिना अब नहीं होगा जमीनों का अधिग्रहणः Good news for farmers, now government will give loan interest money

किसानों की सहमति के बिना अब नहीं होगा जमीनों का अधिग्रहण, प्रदेश में फिर से शुरू की जाएंगी ये योजनाएं, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

India News 4 April Live Update

Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: November 22, 2022 4:48 pm IST

भोपालः Good news for farmers मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में खाद की कमी सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच सीएम शिवराज खुद पहुंचे। किसानों को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा कि किसानों से जबरदस्ती जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा। जमीन अधिग्रहण से पहले किसानों की सहमति ली जाएंगी। यह व्यवस्था जल्द ही पूरे प्रदेश में लागू होगा।

Read More : MPPSC 2019 भर्ती प्रक्रिया रद्द करने का मामला, परीक्षा को नए सिरे से करवाने का लिया निर्णय, इन नियमों के मुताबिक होगी परीक्षा, 29 नवंबर को अगली सुनवाई 

Good news for farmers सीएम शिवराज ने कहा कि एक सरकार बीच में आई थी। उसकी कर्ज माफी के कारण किसान डिफ़ाल्टर हो गए थे। किसानों का ब्याज हम भरेंगे। सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना फिर आ चालू करेंगे। बलराम तालाब योजना पर विचार करेंगे। गन्ना किसानों का बकाया देने के लिए मिल मालिकों से चर्चा करेंगे ।

 ⁠

Read More : Fifa World cup: फुटबाल विश्वकप में 36 साल बाद पहला पहला मैच खेलेगा ये देश, बेल्जियम से होगी कड़ी टक्कर 

बिजली की समस्या दूर करने को लेकर सीएम ने किसानों को आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि जले ट्रांसफर्मर 24 घंटे में सुधार किया जाएगा। सिंचाई के समय ट्रांसफ़ार्मर पर लोड होता है। जलने पर अलग से ट्रांसफ़ार्मर रखे जायेंगे। जिससे किसानों को सिंचाई के समय किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। ग्राम पंचायत स्तर पर राजस्व शिविर और बिजली समस्या शिविर का आयोजन होगा।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।