जबलपुर के महाविद्यालय ने नयी शिक्षा नीति के तहत सामुदायिक जुड़ाव पर इंटर्नशिप शुरू किया |

जबलपुर के महाविद्यालय ने नयी शिक्षा नीति के तहत सामुदायिक जुड़ाव पर इंटर्नशिप शुरू किया

जबलपुर के महाविद्यालय ने नयी शिक्षा नीति के तहत सामुदायिक जुड़ाव पर इंटर्नशिप शुरू किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : February 7, 2022/9:02 pm IST

जबलपुर (मध्य प्रदेश), सात फरवरी (भाषा) जबलपुर स्थित शासकीय महाकौशल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के 60 छात्रों ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत सामुदायिक जुड़ाव पर इंटर्नशिप शुरू किया है। कॉलेज के एक प्रोफेसर ने बताया कि ऐसा करने वाला यह प्रदेश का पहला महाविद्यालय बन गया है।

सामुदायिक जुड़ाव से अभिप्राय है – विभिन्न परिवेश, विशिष्ट/समान रूचियों, सामाजिक संरचना वाले व्यक्तियों या समुदायों से जुड़ कर किसी सामाजिक सरोकार के लिए कार्य करना।

शासकीय महाकौशल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय जबलपुर के प्रोफेसर अरुण शुक्ला ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘एनईपी (नई शिक्षा नीति) पाठ्यक्रम के तहत सामुदायिक जुड़ाव के लिए इंटर्नशिप करना अनिवार्य है। यह इंटर्नशिप 50 अंकों की है।’’

शुक्ला इस महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद करियर एवं मार्गदर्शन केन्द्र के संभागीय समन्वयक भी हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘मध्यप्रदेश में पहली बार कला, वाणिज्य और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के प्रथम वर्ष में नामांकित 650 छात्रों में से 60 छात्रों का पहला बैच जबलपुर नगर निगम में स्वच्छता पर इंटर्नशिप कर रहा है।’’

शुक्ला ने बताया, ‘‘सामुदायिक जुड़ाव पर इंटर्नशिप के दौरान छात्र फील्ड में जाकर अध्ययन करेंगे और यह उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, श्रमिकों की आजीविका आदि जैसी जमीनी वास्तविकताओं को समझने में सक्षम बनाएगा।’’

भाषा सं रावत अर्पणा

अर्पणा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers