इंदौर (मध्यप्रदेश), दो दिसंबर (भाषा) इंदौर में शुक्रवार को कथित तौर पर शराब पीकर लोक परिवहन की बस में सफर कर रहे अधेड़ शख्स को इस वाहन से जबरन उतारकर सड़क किनारे जमे पानी में पटके जाने पर परिचालक को बर्खास्त कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैल रहा है और अधेड़ शख्स से अमानवीय बर्ताव पर कई लोग परिचालक को आड़े हाथों ले रहे हैं।
वीडियो में परिचालक इस व्यक्ति को सड़क किनारे जमे पानी में पटकने के बाद हठधर्मी से कहता सुनाई पड़ रहा है कि ‘‘पानी में ठंडा होने पर इस व्यक्ति का शराब का नशा उतर जाएगा।’’
यह वाकया अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) की कलारिया से मूसाखेड़ी जा रही बस में सामने आया। सरकारी क्षेत्र की यह कंपनी शहर में लोक परिवहन बसें चलाती है।
एआईसीटीएसएल की प्रवक्ता माला सिंह ठाकुर ने बताया,‘‘अधेड़ शख्स से असंवेदनशील बर्ताव पर परिचालक राजेंद्र गौरी को बर्खास्त कर दिया गया है। हम यह जांच भी कर रहे हैं कि अगर वह शख्स वाकई शराब पिया हुआ था, तो उसे बस का टिकट आखिर कैसे दिया गया?’’
भाषा हर्ष
राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Vidisha Suicide News : पति-पत्नी ने 2 बेटों के साथ…
13 hours ago