मप्र: मुर्गा खाने से नाराज पादरी ने कुत्ते को 'एयर गन' से गोली मारकर घायल किया |

मप्र: मुर्गा खाने से नाराज पादरी ने कुत्ते को ‘एयर गन’ से गोली मारकर घायल किया

मप्र: मुर्गा खाने से नाराज पादरी ने कुत्ते को 'एयर गन' से गोली मारकर घायल किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : February 14, 2022/11:16 pm IST

छिंदवाड़ा, 14 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में चर्च के एक पादरी ने पालतू मुर्गा खाने से नाराज होकर कथित तौर पर एक आवारा कुत्ते को ‘एयर गन’ से गोली मारकर घायल कर दिया।

नगर पुलिस अधीक्षक मोतीलाल कुशवाहा ने सोमवार को बताया कि जिले के रामकोना गांव में पादरी रुपेश उइके यहां स्थित चर्च परिसर में स्थित घर में रहते हैं।

उन्होंने बताया कि पादरी पिछले दिनों एक मुर्गा खरीदकर लाये थे, जिसे मोहल्ले के एक कुत्ता ने उनके घर में घुसकर खा लिया। इससे खफा होकर पादरी ने एयर गन से कुत्ते को गोली मारकर घायल कर दिया।

कुशवाहा ने कहा कि कुछ स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर कुत्ते को पशु अस्पताल में भर्ती कराया।

घटना के बाद ‘पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स’ (पेटा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाली पुलिस में शिकायत देकर पादरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

अधिकारी ने कहा कि उइके के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

भाषा सं दिमो शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers