मप्र: सीधी जिले में पीडब्ल्यूडी विभाग का अधिकारी 50,000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया |

मप्र: सीधी जिले में पीडब्ल्यूडी विभाग का अधिकारी 50,000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया

मप्र: सीधी जिले में पीडब्ल्यूडी विभाग का अधिकारी 50,000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : September 27, 2022/9:59 pm IST

सीधी, 27 सितंबर (भाषा) लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक अधिकारी को 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

लोकायुक्त पुलिस (रीवा) के निरीक्षक जिया-उल-हक ने बताया कि एक ठेकेदार ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता डी के सिंह को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार, सिंह ने ठेकेदार के 20 लाख रुपए के बिल को मंजूरी देने के बदले उससे इस रकम का 10 प्रतिशत रिश्वत के रूप में मांगा था और पहली किश्त के तौर पर 10 हजार रुपए लिए थे।

उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने योजना बनाकर सिंह को उस समय रंगे हाथ पकड़ लिया जब वह ठेकेदार से शाम को अपने कार्यालय में 50 हजार रुपए ले रहा था।

उन्होंने बताया कि सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।

भाषा सं दिमो सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers