मप्र में वरिष्ठ जेल अधिकारी ने त्यागपत्र दिया |

मप्र में वरिष्ठ जेल अधिकारी ने त्यागपत्र दिया

मप्र में वरिष्ठ जेल अधिकारी ने त्यागपत्र दिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : September 2, 2021/8:10 pm IST

जबलपुर, दो सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश में जबलपुर कारागार के उप महानिरीक्षक गोपाल ताम्रकर ने बृहस्पतिवार को व्यक्तिगत कारणों से सेवा से त्यागपत्र दे दिया ।

तामक्रर ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘ मैंने कल त्यागपत्र दिया है। व्यक्तिगत कारणों से मैंने सेवानिवृत्त होने से दस माह पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का विकल्प चुना है।’’

उन्होंने कहा कि सेवा से मुक्त होने के बाद आजीविका की समस्याओं का सामना करने वाले कैदियों के पुनर्वास सहित अन्य सामाजिक कार्यों के लिए काम करने की योजना बनाई है।

ताम्रकर को वर्ष 2021 में राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक और वर्ष 2005 में सुधारात्मक सेवा पदक से सम्मानित किया गया था ।

ताम्रकर ने कहा कि जेल के सभी चार हजार कैदियों को कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीका लगाया गया है और जेल में वायरस के संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है।

भाषा सं दिमो रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)