Shahdol News: शहडोल में दुर्गा विसर्जन जुलूस पर पथराव, मस्जिद के पास घटी घटना, 3 लोग बुरी तरह घायल…

शहडोल जिले में दुर्गा विसर्जन के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुछ अज्ञात लोगों द्वारा विसर्जन जुलूस पर अचानक पथराव कर दिया गया।

  •  
  • Publish Date - October 4, 2025 / 06:32 AM IST,
    Updated On - October 4, 2025 / 06:32 AM IST

shahdol news

HIGHLIGHTS
  • शहडोल के केशवाही में दुर्गा विसर्जन जुलूस पर पथराव
  • 3 महिलाएं घायल, अस्पताल में भर्ती मस्जिद के पास हुई घटना
  • CCTV फुटेज खंगाली जा रही

Shahdol News: शहडोल: शहडोल जिले में दुर्गा विसर्जन के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुछ अज्ञात लोगों द्वारा विसर्जन जुलूस पर अचानक पथराव कर दिया गया। यह घटना जिले की केशवाही पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक मस्जिद के पास घटी। पथराव की इस अप्रत्याशित घटना में तीन महिलाएं घायल हो गईं, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, और उनका इलाज जारी है।

इलाके में तनाव का माहौल

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया। जुलूस में शामिल श्रद्धालु डर और आक्रोश के भाव में नज़र आए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

हिंदू संगठनों ने शिकायत दर्ज कराई

Shahdol News: पथराव की इस घटना से नाराज हिंदू संगठनों ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि यह हमला धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश है। संगठनों ने दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है।

read more: Indian Army News: बार-बार बेनकाब हो रहा पाकिस्तान! भारतीय वायुसेना के प्रमुख एपी सिंह ने खोली पाकिस्तानी सेना के दावों की पोल 

read more: शह मात The Big Debate: राजनीति का ‘रावण’.. बयान पर नया रण! रेणुका के बयान से बीजेपी परेशान! सरकार में किसे रावण मानती हैं भरतपुर-सोनहत विधायक 

दुर्गा विसर्जन जुलूस पर पथराव कब हुआ?

यह घटना शहडोल जिले के केशवाही क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुई।

पथराव में कितने लोग घायल हुए?

इस घटना में तीन महिलाएं घायल हुई हैं और उनका इलाज चल रहा है।

घटना की जांच कौन कर रहा है?

स्थानीय पुलिस और प्रशासन इस घटना की जांच में जुटे हैं।