पेटीएम से भीख लेने वाले यह बाबा हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक, हेलीकॉप्टर लेने की है तमन्ना

  •  
  • Publish Date - August 9, 2022 / 02:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

paytm baba crorepati : सागर- भारत में लोगों पर डिजिटल का प्रभाव इतना हो रहा है कि अब तो भीख मांगने वाले बाबा भी डिजिटल माध्यम से भीख लेने लगे है। ऐसे ही एक बाबा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं इनका नाम है पेटीएम बाबा। यह मध्यप्रदेश के सागर जिले के खुरई के रहने वाले है। इनका असल जिंदगी में नाम झुनझुन बाबा है। लेकिन यह डिजिटल माध्यम पेटीएम के जरिए भीख मांगते है इसलिए लोग इन्हें पेटीएम बाबा कहने लगे हैं। अगर किसी के पास कैश नहीं है तो बाबा को पैसे पेटीएम के जरिए भी कर सकते है। भीख मांगने वाले पेटीएम बाबा गरीबी के कारण भीख मांगने का काम नहीं कर रहे है बल्कि यह काम वह हैलीकॉप्टर लेने की तमन्ना के चलते कर रहे हैं। बाबा की इच्छा है कि उनके पास खुद का हैलीकॉप्टर हो बस उसी सपने को साकार करने के लिए वह सभी तरिकों से भीख मांगते है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : यहां है स्वर्ग की सीढ़ी! भगवान भोलेनाथ के वरदान से बनाया था इस राक्षस ने, लेकिन माने जाते थे प्रकांड पंडित

paytm baba crorepati : वहीं अगर देखा जाए तो बाबा का कहना है कि उन्होनें भीख मांगकर 40-50 लाख रूपये जमा कर लिए है इतना ही नहीं बाबा की इंदौर,सागर में भी प्रॉपर्टी है। बस अब बाबा हेलीकॉप्टर लेना चाहते है जैसे ही बाबा के पास हेलीकॉप्टर खरीदने जितने पैसे हो जाएंगे वह खरीद लेंगे। बाबा के हाथों में एक बर्तन रहता है जिसकी कितनी भावना होती है उस हिसाब से उनको पैसे दे देते है वहीं अगर किसी कि पास कैश नहीं है तो बाबा को पेटीएम भी कर सकते है। इसके लिए बाबा ने बर्तन पर अपना पेटीएम नंबर लिख रखा है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें