मध्य प्रदेश के पांच जिलों में में भारी बारिश से संबंधित येलो अलर्ट जारी |

मध्य प्रदेश के पांच जिलों में में भारी बारिश से संबंधित येलो अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश के पांच जिलों में में भारी बारिश से संबंधित येलो अलर्ट जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : August 29, 2021/10:06 pm IST

भोपाल, 29 अगस्त (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश होने से संबंधित येलो अलर्ट जारी किया है।

आईएमडी भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने बताया कि मध्य प्रदेश के पांच जिलों-विदिशा, सागर, बैतूल, छिंदवाड़ा एवं बालाघाट में आगामी 24 घंटों में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा होने की संभावना है जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि यह अलर्ट रविवार सुबह से सोमवार सुबह तक रहेगा।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा भोपाल, जबलपुर, रीवा, शहडोल, होशंगाबाद, सागर एवं चंबल संभाग के जिलों आगामी 24 घंटों में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

भाषा रावत नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)