महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1201 नये मामले, 32 मरीजों की मौत |

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1201 नये मामले, 32 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1201 नये मामले, 32 मरीजों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : October 27, 2021/12:34 am IST

मुंबई, 26 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1201 नये मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,05,051 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि, कल कोविड-19 के 889 मामले सामने आए थे, जो गत वर्ष पांच मई के बाद सबसे कम आंकड़ा था।

कोरोना से मरने वालों की संख्या कल की तुलना में आज 20 बढ़ गई, इस प्रकार आज का मौत का आंकड़ा 32 पर पहुंच गया, जबकि कल यह महज 12 था, जो पिछले 18 माह बाद एक दिन में सबसे कम मौतें थीं।

अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 से मौत का आंकड़ा अब 1,40,060 हो गया है। हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र के अस्पतालों से ठीक होकर 1370 मरीज निकले और इस प्रकार कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 64,38,395 हो गयी है।

महाराष्ट्र में कोरोना महामारी से उबरने की दर 97.48 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है।

अधिकारी ने बताया कि 1,02,048 नयी जांच के साथ महाराष्ट्र में अब तक कोविड नमूनों की जांच का आंकड़ा 6,20,80,203 पर पहुंच गया है। मंगलवार को महाराष्ट्र के 15 जिलों और 10 नगर निगमों से संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया। कई जिलों और नगर निगमों में नये मामले एकल अंक में रहे।

भाषा सुरेश शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers