महाराष्ट्र में सामने आये कोरोना वायरस के 311 नये मामले |

महाराष्ट्र में सामने आये कोरोना वायरस के 311 नये मामले

महाराष्ट्र में सामने आये कोरोना वायरस के 311 नये मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : May 20, 2022/9:04 pm IST

मुंबई, 20मई (भाषा) महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 311 नये मामले सामने आये जिनमें ज्यादातर मरीज मुंबई से थे। राज्य में आज किसी भी व्यक्ति की इस महामारी से जान नहीं गयी। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी ।

अकेले मुम्बई में पिछले 24 घंटे में 231 नये मामले सामने आये ।

विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि नये संक्रमणों के साथ ही राज्य में इस महामारी के मामले बढ़कर 78,82,169,हो गये । हालांकि किसी की जान नहीं जाने से मृतक संख्या 1,47,856 पर यथावत रही।

विभाग का कहना है कि पिछले 24 घंटे में 270 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए जबकि फिलहाल 1761 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में अबतक 77,32,552 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं।

मुंबई महानगर में कोरोना वायरस महामारी के कुल मामले बढ़कर 10,62,476 हो गये जबकि मृतक संख्या 19,566 पर यथावत रही।एक नगर निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि महागनर में 155 मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद संक्रमणमुक्त हो चुके मरीज बढ़कर 10,41,766 हो गये। फिलहाल 1144 मरीज उपचाराधीन हैं।

भाषा राजकुमार माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers