अभिषेक बनर्जी ने ‘नजरअंदाज’ की शूटिंग पूरी की |

अभिषेक बनर्जी ने ‘नजरअंदाज’ की शूटिंग पूरी की

अभिषेक बनर्जी ने ‘नजरअंदाज’ की शूटिंग पूरी की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : April 17, 2022/4:36 pm IST

मुंबई, 17 अप्रैल (भाषा) अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने रविवार को कहा कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘नजरअंदाज’ की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म में दिव्या दत्त और कुमुद मिश्रा भी हैं।

बताया जाता है कि यह एक हास्य फिल्म है, जिसका निर्माण ‘मिमी’ और ‘लुका छुपी’ जैसी फिल्मों के निर्माता लक्ष्मण उटेकर, करिश्मा शर्मा और भूषण कुमार की टी-सीरीज ने किया है।

विक्रांत देशमुख निर्देशित ‘नजरंदाज’ का प्रोडक्शन का काम पिछले महीने शुरू हुआ था। बनर्जी (36) ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की टीम के साथ एक तस्वीर पोस्ट की।

‘पाताल लोक’ के अभिनेता ने पोस्ट किया, ‘‘और टीम ‘नजरंदाज’ ने फिल्म का काम पूरा कर लिया है। जब पूरी टीम एक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एकजुट होती है… वे इसे जल्दी से प्राप्त करते हैं और बाधाएं अवसर बन जाती हैं। इस फिल्म पर काम करने वाले और बिना शर्त सहयोग करने वालों को शुक्रिया।’’

बनर्जी को आखिरी बार तापसी पन्नू अभिनीत ‘रश्मि रॉकेट’ में देखा गया था। वह वरुण धवन की आगामी हॉरर कॉमेडी ‘भेड़िया’ में भी दिखाई देंगे। ‘स्त्री’ के निर्देशक अमर कौशिक के साथ बनर्जी की यह एक और फिल्म है।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)