महाराष्ट्र में जरूरतमंदों के इलाज के लिए धन की कोई कमी नहीं: फडणवीस |

महाराष्ट्र में जरूरतमंदों के इलाज के लिए धन की कोई कमी नहीं: फडणवीस

महाराष्ट्र में जरूरतमंदों के इलाज के लिए धन की कोई कमी नहीं: फडणवीस

:   Modified Date:  October 7, 2023 / 06:39 PM IST, Published Date : October 7, 2023/6:39 pm IST

अकोला, सात अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य संस्थानों को मजबूत करने के लिए काफी धनराशि का आवंटन किया है तथा जरूरतमंदों के इलाज के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है।

फडणवीस ने कहा कि इस साल के बजट में सरकार ने राज्य के हर जिले में सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा की है तथा 14 जिलों में ये संस्थान स्थापित किये जा रहे हैं एवं अन्य जिलों में ऐसे संस्थानों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है।

उपमुख्यमंत्री ने यहां एक सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के उद्घाटन के मौके पर यह बात कही। इस अवसर पर राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल एवं अधिकारी भी मौजूद थे।

फडणवीस ने कहा कि अकोला में पूर्ण क्षमता वाला एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल शीघ्र ही चालू होगा।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)