नवी मुंबई में 1,476 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित दवाएं जब्त |

नवी मुंबई में 1,476 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित दवाएं जब्त

नवी मुंबई में 1,476 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित दवाएं जब्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : October 1, 2022/11:12 pm IST

मुंबई, एक अक्टूबर (भाषा) राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने नवी मुंबई से 1,476 करोड़ रुपये मूल्य के ‘क्रिस्टल मेथामफेटामाइन’ और कोकीन जब्त किए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों को आयातित संतरे की पेटियों में छिपा कर रखा गया था।

एक अधिकारी ने बताया कि वाशी इलाके में उच्च शुद्धता वाली 198 किलोग्राम ‘क्रिस्टल मेथामफेटामाइन’ और नौ किलोग्राम कोकीन जब्त किए गए।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कोल्ड स्टोरेज में रखे फलों की खेप में प्रतिबंधित दवाइयां भी हैं।

अधिकारी ने बताया कि एजेंसी के एक दल ने दक्षिण अफ्रीका से आयातित ‘वेलेंसिया ऑरेंज’ ले जा रहे एक ट्रक को शुक्रवार शाम को वाशी इलाके में रोका और छिपाए गए मादक पदार्थ बरामद किये। कोल्ड स्टोरेज में रखे फलों की खेप की ढुलाई ट्रक से की जा रही थी।

अधिकारी ने बताया कि आयातक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

भाषा

फाल्गुनी अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers