भाजपा नेता मोहित भारतीय ने मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि की शिकायत दायर की |

भाजपा नेता मोहित भारतीय ने मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि की शिकायत दायर की

भाजपा नेता मोहित भारतीय ने मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि की शिकायत दायर की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : October 26, 2021/10:08 pm IST

मुंबई, 26 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता युवा मोर्चा, मुंबई के पूर्व अध्यक्ष मोहित भारतीय ने क्रूज पोत से मादक पदार्थ बरामद होने के मामले में ‘‘निराधार आरोप’’ लगाने को लेकर मंगलवार को महाराष्ट्र के मंत्री एवं राकांपा नेता नवाब मलिक के खिलाफ एक अदालत में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई।

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट, मझगांव अदालत में भारतीय दंड संहिता की धारा 499 (मानहानि) और 500 (मानहानि की सजा) के तहत अपराधों के लिए शिकायत दर्ज कराई गई।

भारतीय ने कहा कि मलिक ने उनके खिलाफ निराधार आरोप लगाकर उन्हें और उनके परिवार को बदनाम किया है।

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने दो अक्टूबर को क्रूज पोत पर छापा मारकर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अन्य को गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने मादक पदार्थ बरामद होने का दावा किया था।

शिकायत में कहा गया कि मलिक एनसीबी से नाराज हैं क्योंकि इसने नशीले पदार्थों से जुड़े एक अन्य मामले में जनवरी 2021 में उनके दामाद को गिरफ्तार किया था।

इसमें कहा गया कि मलिक ने एक संवाददाता सम्मेलन में शिकायतकर्ता और उनके रिश्तेदार रिषभ सचदेव की जानबूझकर मानहानि की।

भाषा

नेत्रपाल माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers