सीआईएसएफ डीजी की तस्वीर व्हाट्सऐप पर लगाकर नियंत्रण कक्ष को संदेश भेजा, मामला दर्ज |

सीआईएसएफ डीजी की तस्वीर व्हाट्सऐप पर लगाकर नियंत्रण कक्ष को संदेश भेजा, मामला दर्ज

सीआईएसएफ डीजी की तस्वीर व्हाट्सऐप पर लगाकर नियंत्रण कक्ष को संदेश भेजा, मामला दर्ज

:   Modified Date:  March 29, 2024 / 05:01 PM IST, Published Date : March 29, 2024/5:01 pm IST

ठाणे, 29 मार्च (भाषा) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी की तस्वीर व्हाट्सऐप पर लगाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने बल के नियंत्रण कक्ष को एक संदेश भेजा और सामान्य पूछताछ की। नवी मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

आरोप है कि व्यक्ति ने व्हाट्सऐप ‘डिस्प्ले’ पर सीआईएसएफ महानिदेशक (डीजी) की तस्वीर का इस्तेमाल किया और बृहस्पतिवार को सीआईएसएफ नियंत्रण कक्ष को एक संदेश भेजा और सामान्य पूछताछ की।

अधिकारी ने कहा कि इसके बारे में जानकारी दिये जाने के बाद खारघर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers