स्टोन क्रशिंग इकाई में करीब छह करोड़ रुपये की बिजली चोरी के आरोप में पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज |

स्टोन क्रशिंग इकाई में करीब छह करोड़ रुपये की बिजली चोरी के आरोप में पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज

स्टोन क्रशिंग इकाई में करीब छह करोड़ रुपये की बिजली चोरी के आरोप में पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : May 13, 2022/7:45 pm IST

ठाणे, 13 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मुरबाद इलाके में 5.93 करोड़ रुपये की बिजली चोरी के आरोप में पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि इस गड़बड़ी का पता तब चला जब महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) की टीम ने पांच मई को फलेगांव स्थित एक स्टोन क्रशिंग इकाई पर छापेमारी की ।

उन्होंने बताया, ‘‘मीटर रीडिंग में छेड़छाड़ करने वाले गैजेट का इस्तेमाल कर बिजली की चोरी की जा रही थी। एक अनुमान के मुताबिक पिछले 29 महीनों में कुल 34,09,901 यूनिट बिजली की चोरी हुयी है जिसकी कीमत लगभग 5.93 करोड़ रुपये है।’’

अधिकारी ने बताया कि मामले में चंद्रकांत भाम्ब्रे और उसके बेटे सचिन के खिलाफ बिजली अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के अधीन मामला दर्ज किया गया है ।

भाषा रंजन नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)