नागपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरने की जांच के लिए गठित होगी समिति |

नागपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरने की जांच के लिए गठित होगी समिति

नागपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरने की जांच के लिए गठित होगी समिति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : October 20, 2021/6:44 pm IST

नागपुर, 20 अक्टूबर (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र के नागपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के एक हिस्से के गिरने का कारणों का पता लगाने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाएगा।

नागपुर में मंगलवार की रात को कलमना इलाके के भरत नगर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिर गया। एनएचएआई के महाप्रबन्धक (तकनीक) नरेश वडेटवार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि प्राधिकरण ने घटना की जांच के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित करने का निर्णय लिया है और उसकी रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पारदी फ्लाईओवर का निर्माण मेसर्स गैनन डंकरली एंड कंपनी तथा मेसर्स एसएमएस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (जेवी) द्वारा किया जा रहा है।

भाषा यश मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers