कांग्रेस नेता विशाल पाटिल ने सांगली से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया |

कांग्रेस नेता विशाल पाटिल ने सांगली से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया

कांग्रेस नेता विशाल पाटिल ने सांगली से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया

:   Modified Date:  April 15, 2024 / 09:56 PM IST, Published Date : April 15, 2024/9:56 pm IST

सांगली (महाराष्ट्र), 15 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वसंतदादा पाटिल के पौत्र और कांग्रेस नेता विशाल पाटिल ने सोमवार को सांगली लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।

महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे में कांग्रेस ने पश्चिम महाराष्ट्र की सांगली सीट पर दावा किया था लेकिन यह सीट शिवसेना (यूबीटी) के खाते में गई।

विशाल पाटिल और सांगली जिले की पालुस-कादेगांव विधानसभा से कांग्रेस विधायक विश्वजीत कदम ने पिछले दिनों नयी दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर आग्रह किया था कि सांगली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार को खड़ा किया जाए।

हालांकि, उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना ने सीट छोड़ने से साफ इनकार कर दिया और उनके प्रयास फलीभूत नहीं हुए।

विशाल पाटिल ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय जाकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।

शिवसेना (यूबीटी) ने कुश्ती से राजनीति में आए चंद्रहार पाटिल को सांगली से अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को महाराष्ट्र की 10 अन्य लोकसभा सीट के साथ मतदान होगा।

भाषा

वैभव माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)