मुंबई में लोकल ट्रेन की बोगी पटरी से उतरी, हार्बर लाइन पर तीन घंटे यातायात प्रभावित |

मुंबई में लोकल ट्रेन की बोगी पटरी से उतरी, हार्बर लाइन पर तीन घंटे यातायात प्रभावित

मुंबई में लोकल ट्रेन की बोगी पटरी से उतरी, हार्बर लाइन पर तीन घंटे यातायात प्रभावित

:   Modified Date:  April 29, 2024 / 08:11 PM IST, Published Date : April 29, 2024/8:11 pm IST

मुंबई, 29 अप्रैल (भाषा) मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) की हार्बर लाइन पर सोमवार को एक लोकल ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया, जिससे तीन घंटे से अधिक समय तक रेल सेवाएं प्रभावित रहीं।

मध्य रेलवे के प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने बताया कि हालांकि, घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब पनवेल से आ रही एक ट्रेन ने पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 35 मिनट पर सीएसएमटी पर प्रवेश किया।

उन्होंने बताया कि सीएसएमटी आ रही ट्रेन का दूसरा डिब्बा पटरी से उतर गया। घटना की जांच का आदेश दिया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन के बेपटरी होने से हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं और सीएमएमटी आने वाली ट्रेनों का मार्ग मस्जिद स्टेशन की ओर परिवर्तित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि तीन घंटे से अधिक समय बाद दोपहर में सीएसएमटी से हार्बर लाइन के बीच ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गईं।

भाषा

सुभाष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)