कोविड-19 : आंध्र में 186 नये मामले, हरियाणा में किसी मरीज की मौत नहीं |

कोविड-19 : आंध्र में 186 नये मामले, हरियाणा में किसी मरीज की मौत नहीं

कोविड-19 : आंध्र में 186 नये मामले, हरियाणा में किसी मरीज की मौत नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : December 4, 2021/6:46 pm IST

अमरावती/चंडीगढ़, चार दिसंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 186 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,73,576 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी।

बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,448 हो गयी।

बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 191 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 20,56,979 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,149 हो गई है।

बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण के नये मामलों में पूर्वी गोदावरी जिले में सर्वाधिक 32 नये मामले सामने आए जबकि कृष्णा में 28, पश्चिम गोदावरी में 26, चित्तूर में 21, विशाखापत्तनम में 20, अनंतपुरमू और गुंटूर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 11-11 नये मामले सामने आए।

इस दौरान कृष्णा, गुंटूर और विशाखापत्तनम जिले में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हुई।

वहीं, हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 के 17 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,71,797 हो गई है। वहीं, संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 10,054 पर ही स्थिर रही। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

गुरुग्राम में कोविड-19 के सर्वाधिक नौ नये मामले सामने आए। बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 157 हो गयी है, राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7,61,563 हो गई है। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.67 प्रतिशत है।

भाषा

रवि कांत दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers