डीआरआई ने आठ करोड़़ रुपये मूल्य की विदेशी ब्रांड की 53.64 लाख सिगरेट जब्त कीं |

डीआरआई ने आठ करोड़़ रुपये मूल्य की विदेशी ब्रांड की 53.64 लाख सिगरेट जब्त कीं

डीआरआई ने आठ करोड़़ रुपये मूल्य की विदेशी ब्रांड की 53.64 लाख सिगरेट जब्त कीं

:   Modified Date:  May 26, 2024 / 09:39 PM IST, Published Date : May 26, 2024/9:39 pm IST

मुंबई, 26 मई (भाषा) राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई और नवी मुंबई से 8.04 करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत की विदेशी ब्रांड की 53.64 लाख सिगरेट जब्त की हैं और तस्करी गिरोह के सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

डीआरआई की मुंबई क्षेत्रीय इकाई के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए निदेशालय के अधिकारियों ने सिगरेट और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी में कथित तौर पर शामिल एक गिरोह के ठिकानों पर छापे मारे।

उन्होंने कहा, ‘कार्रवाई के परिणामस्वरूप 8.04 करोड़ रुपये मूल्य की 53.64 लाख विदेशी ब्रांड सिगरेट जब्त की गईं।’

उन्होंने कहा कि गिरोह के सरगना और उसके सहयोगी को सीमा शुल्क अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि डीआरआई पहले भी ऐसे कई गिरोह का भंडाफोड़ कर चुकी है।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)