‘आश्रम’ श्रृंखला के सेट पर हुए हमले के विरुद्ध फिल्म जगत के लोगों ने एक होने का आह्वान किया |

‘आश्रम’ श्रृंखला के सेट पर हुए हमले के विरुद्ध फिल्म जगत के लोगों ने एक होने का आह्वान किया

‘आश्रम’ श्रृंखला के सेट पर हुए हमले के विरुद्ध फिल्म जगत के लोगों ने एक होने का आह्वान किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : October 25, 2021/9:56 pm IST

मुंबई, 25 अक्टूबर (भाषा) निर्देशक-निर्माता प्रकाश झा और उनके सहकर्मियों पर भोपाल में “आश्रम” श्रृंखला के तीसरे सीजन की शूटिंग के दौरान हुए हमले के बाद सोमवार को फिल्मकार हंसल मेहता, सुधीर मिश्रा और प्रीतीश नंदी ने हिंदी फिल्मोद्योग को लगातार निशाना बनाने के विरुद्ध तत्काल एकजुट होने की जरूरत पर बल दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर रविवार को फिल्म के सेट पर तोड़फोड़ की और झा पर हिंदुओं की छवि बदनाम करने का आरोप लगाते हुए स्याही फेंकी।

श्रृंखला पिछले साल रिलीज हुई थी और इसमें बॉबी देओल बाबा निराला नामक किरदार निभा रहे हैं जो कि एक फर्जी धर्मगुरु है। मेहता ने खबर को अपने ट्विटर खाते पर साझा करते हुए कहा कि फिल्मोद्योग के लोगों को अपने सहकर्मियों पर हमले के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।

“स्कैम 1992” बनाने वाले निर्देशक ने कहा, “डर कर चुप हो जाने से केवल उन गुंडों की ताकत बढ़ेगी और उनका उत्पात बढ़ेगा। लेकिन बिल्ली के गले में घंटी कौन बांधेगा?” अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा कि घटना के बारे में जानकर वह भयभीत हो गईं और उन्होंने कहा कि इससे देश में बढ़ती असहिष्णुता का पता चलता है।

उन्होंने ट्वीट किया, “चौंकाने वाली, शर्मसार करने वाली और अविश्वसनीय घटना। नए भारत में कोई भी सुरक्षित नहीं है… भीड़ हिंसा को दी गई छूट से हम उस मुकाम पर पहुंच गए हैं जहां किसी भी चीज के लिए किसी पर हमला किया जा सकता है। विचित्र और भयानक।”

पुलिस के अनुसार, पथराव में फिल्म निर्माण के लोगों की दो बसों के शीशे टूट गए थे और बजरंग दल के सदस्यों ने धमकी दी थी कि वे अब वेब श्रृंखला की और शूटिंग नहीं होने देंगे। सुधीर मिश्रा ने हमले की निंदा की और उम्मीद जताई कि फिल्म संघ अपने सदस्यों के साथ खड़ा होगा।

उन्होंने लिखा, “यह भयावह है। उद्योग को इसके खिलाफ एक होना पड़ेगा… (क्या यह कहने की जरूरत है) फिल्म संघ अपने सदस्यों के साथ खड़े हों।”

मिश्रा को जवाब देते हुए फिल्मकार अश्विनी चौधरी ने लिखा कि फिल्म संघ किसी बात के लिए खड़े नहीं होते और सरकार के साथ उनकी मिलीभगत है जो अराजक तत्वों को बढ़ावा दे रही है। ‘प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ तथा ‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयीज’ (एफवाईस) ने सोमवार को घटना की निंदा की और कहा कि सरकार को ऐसी हिंसा के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

फिल्मकार प्रीतीश नंदी ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को टैग करते हुए ट्वीट किया, “ऐसे हमले बंद नहीं हो रहे हैं। अब समय है कि मंत्रालय इस पर बोले और इन लोगों पर कार्रवाई करे। वे आप से बाहर हो रहे हैं।”

फिल्मकार संजय गुप्ता, अब्बास टायरवाला और अन्य ने भी प्रकाश झा के सहयोगियों पर हुए हमले की निंदा की।

भाषा यश उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers