राणा दंपति के परिसर में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे शिवसेना समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी |

राणा दंपति के परिसर में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे शिवसेना समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी

राणा दंपति के परिसर में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे शिवसेना समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : April 23, 2022/11:37 pm IST

मुंबई, 23 अप्रैल (भाषा) मुंबई पुलिस ने शनिवार को शिवसेना के उन समर्थकों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की, जिन्होंने खार स्थित उस इमारत में घुसने की कोशिश की थी, जिसमें अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ठहरे हुए थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

खार में राणा के अपार्टमेंट के बाहर डटे शिवसेना समर्थकों ने सुबह नौ बजे अवरोधक तोड़ दिया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

राणा दंपति ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने इस योजना को रद्द कर दिया।

भाषा यश पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)