राजधानी के आठ मंजिला इमारत के मीटर केबिन में लगी भीषण आग, चपेट में आए 14 लोग, मचा हड़कंप | fire in meter cabin

राजधानी के आठ मंजिला इमारत के मीटर केबिन में लगी भीषण आग, चपेट में आए 14 लोग, मचा हड़कंप

राजधानी के आठ मंजिला इमारत के मीटर केबिन में लगी भीषण आग, चपेट में आए 14 लोग, मचा हड़कंप! fire in meter cabin

Edited By :   Modified Date:  April 16, 2024 / 10:52 PM IST, Published Date : April 16, 2024/10:48 pm IST

मुंबई: मलाड इलाके में स्थित आठ मंजिला इमारत के बिजली मीटर केबिन में मंगलवार को आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गई, जिसके कारण अपने फ्लैटों से भाग रहे 14 लोग झुलस गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घायलों में एक बच्चा और कुछ बुजुर्ग भी शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब 9:48 बजे सुंदर नगर स्थित गिरनार गैलेक्सी इमारत के प्रवेश द्वार पर बनी सीढ़ी के नीचे बने केबिन में लगी।

Read More: Abhanpur Gang rape: राजधानी रायपुर क्षेत्र में युवती से गैंगरेप, 3 युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

उन्होंने कहा, हालांकि आग पर 10 मिनट से भी कम समय में काबू पा लिया गया, लेकिन आग की सूचना से मची अफरा-तफरी के कारण 14 लोग झुलस गए। ये सभी लोग परिसर से निकलने का प्रयास कर रहे थे।

Read More: कई सालों बाद वृषभ राशि में होने जा रहा शुक्र और गुरु का मिलन, इन तीन राशियों की जागेगी सोई हुई किस्मत 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी रवींद्र अम्बुलगेकर ने कहा, ‘‘जब लोगों को आग के बारे में पता चला तो वे इमारत से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, तभी वे झुलस गए।’’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घायलों में पांच वरिष्ठ नागरिक और एक बच्चा शामिल है। अधिकारी ने कहा कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp