हरित हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन है, बड़े अवसर का लाभ उठाएं : गडकरी ने किसानों से कहा |

हरित हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन है, बड़े अवसर का लाभ उठाएं : गडकरी ने किसानों से कहा

हरित हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन है, बड़े अवसर का लाभ उठाएं : गडकरी ने किसानों से कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : December 24, 2021/8:31 pm IST

नागपुर (महाराष्ट्र), 24 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को यहां कहा कि हरित हाइड्रोजन भविष्य का वैकल्पिक ईंधन है और ‘बड़े अवसर का लाभ उठाने के लिए’ किसानों को इसके उत्पादन में शामिल होना चाहिए।

मंत्री ‘एग्रोविजन’ द्वारा आयोजित एक प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे, जिसके वह मुख्य संरक्षक हैं। गडकरी ने कहा कि बायो-मास, बायो-ऑर्गेनिक कचरे और गंदे पानी से ग्रीन हाइड्रोजन बनाया जा सकता है और यह कोयले के आयात का विकल्प हो सकता है।

गडकरी ने कहा, ‘‘इस्पात संयंत्र, ट्रैक्टर, बसें, रेलवे और अन्य सभी उद्योग हरित हाइड्रोजन से संचालित होंगे। यह भविष्य का ईंधन है और अब किसानों को न केवल इथेनॉल, बायो-एलएनजी बल्कि हरित हाइड्रोजन का उत्पादन करना चाहिए और विशाल अवसर का लाभ उठाना चाहिए।’’

केंद्रीय मंत्री ने उपस्थित लोगों को बताया कि एग्रोविजन प्रदर्शनी 13 वर्षों से आयोजित की जा रही है और सालाना तीन लाख से अधिक किसान इसमें भाग लेते हैं। इसमें 40 से अधिक कार्यशालाएं आयोजित की जाती हैं।

भाषा आशीष नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers