सफल अभिनेत्रियों को समाज के बने-बनाए नियमों को तोड़ते देखना अच्छा है: कंगना |

सफल अभिनेत्रियों को समाज के बने-बनाए नियमों को तोड़ते देखना अच्छा है: कंगना

सफल अभिनेत्रियों को समाज के बने-बनाए नियमों को तोड़ते देखना अच्छा है: कंगना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : December 8, 2021/3:57 pm IST

मुंबई, आठ दिसंबर (भाषा) कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी से पहले अभिनेत्री कंगना रनौत ने बुधवार को कहा कि यह देखना सुखद है कि बॉलीवुड की ‘प्रमुख महिलाएं’ समाज के बने-बनाए नियमों को तोड़ रही हैं।

‘नमस्ते लंदन’, ‘सिंह इज किंग’, ‘राजनीति’, ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ और ‘भारत’ जैसी बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं कैफ अभिनेता विक्की कौशल से शादी कर रही हैं।

मंगलवार को कैफ (38) और कौशल (33) के विवाह पूर्व समारोह से संबंधित कार्यक्रम राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस रिसोर्ट में शुरू हो गए। रनौत ने बुधवार को कहा कि यह देखना अच्छा है कि बॉलीवुड की ‘प्रमुख अभिनेत्रियां’ समाज के बने बनाए नियमों को तोड़ रही हैं। हालांकि, उन्होंने अपने इस बयान में कैफ या कौशल का नाम नहीं लिया।

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, “बड़े होते हुए हमने सफल अमीर पुरुषों की बहुत कम उम्र की महिलाओं से शादी करने की कई कहानियां सुनीं… महिलाओं के लिए अपने पति से अधिक सफल होना एक बड़े संकट के रूप में देखा गया था, एक निश्चित उम्र के बाद एक छोटे आदमी से शादी करना महिलाओं के लिए असंभव था।…”

उन्होंने लिखा, “अमीर, सफल महिलाओं, भारतीय फिल्म उद्योग की अग्रणी महिलाओं को लैंगिक मानदंडों को तोड़ते हुए देखकर अच्छा लगा… लैंगिक रूढ़ियों को फिर से परिभाषित करने के लिए पुरुषों और महिलाओं दोनों को बधाई।”

भाषा स्नेहा प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers