जनसंघ संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन का हिस्सा नहीं था: उद्धव ठाकरे |

जनसंघ संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन का हिस्सा नहीं था: उद्धव ठाकरे

जनसंघ संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन का हिस्सा नहीं था: उद्धव ठाकरे

:   Modified Date:  May 1, 2024 / 12:50 AM IST, Published Date : May 1, 2024/12:50 am IST

पुणे, 30 अप्रैल (भाषा) शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्ववर्ती जनसंघ ने 1950 के दशक में शुरू हुए महाराष्ट्र राज्य के निर्माण के संघर्ष में भाग नहीं लिया था।

महा विकास आघाडी (एमवीए) में शामिल शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की संयुक्त चुनावी रैली में ठाकरे ने कहा कि भाजपा ने कभी कोई आदर्श नहीं बनाया।

ठाकरे ने दावा किया, ‘‘वे कभी भी स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा नहीं थे। यहां तक ​​कि संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन में भी भाजपा की मूल पार्टी जनसंघ ने कभी हिस्सा नहीं लिया।’’

ठाकरे ने कहा, ‘‘मेरे दादा प्रबोधनकार ठाकरे, मेरे पिता (बाल ठाकरे) और चाचा श्रीकांत ठाकरे उस आंदोलन में सबसे आगे थे। जनसंघ संयुक्त महाराष्ट्र समिति का हिस्सा था। उनका उद्देश्य समिति में प्रवेश करना, कुछ मांगना और चले जाना था।’’

भाषा आशीष अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers