कोरेगांव-भीमा आयोग ने आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह, रश्मि शुक्ला को तलब किया |

कोरेगांव-भीमा आयोग ने आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह, रश्मि शुक्ला को तलब किया

कोरेगांव-भीमा आयोग ने आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह, रश्मि शुक्ला को तलब किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : October 22, 2021/10:32 pm IST

पुणे, 22 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक जनवरी 2018 को कोरेगांव-भीमा युद्ध स्मारक के पास हुई हिंसा की जांच कर रहे एक आयोग ने शुक्रवार को मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह और भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी रश्मि शुक्ला को तलब किया।

दिलचस्प है कि महाराष्ट्र सरकार ने एक अन्य मामले में इस हफ्ते की शुरूआत में बंबई उच्च न्यायालय से कहा था कि सिंह का अता-पता नहीं चल पा रहा है।

सिंह अब होम गार्ड के महानिदेशक हैं।

आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जे एन पटेल ने अधिवक्ता आशीष सतपुते की एक अर्जी पर आदेश जारी किया। अर्जी के जरिए दोनों आईपीएस अधिकारियों, सिंह और शुक्ला की उपस्थिति की मांग की गई थी।

आयोग के वकील सतपुते ने कहा कि संबद्ध अवधि के दौरान सिंह अतिरिक्त महानिदेशक (कानून व्यवस्था) थे, जबकि शुक्ला पुणे पुलिस आयुक्त थी, इसलिए दोनों को तलब किया जाए।

न्यायमूर्ति पटेल ने दोनों को समन का जवाब आठ नवंबर तक देने को कहा।

शुक्ला अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में अतिरिक्त महानिदेशक हैं और हैदराबाद में पदस्थ हैं।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers