लातूर के उप महापौर ने मांग माने जाने के बाद आंदोलन वापस लिया |

लातूर के उप महापौर ने मांग माने जाने के बाद आंदोलन वापस लिया

लातूर के उप महापौर ने मांग माने जाने के बाद आंदोलन वापस लिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : September 21, 2021/8:24 pm IST

लातूर, 21 सितंबर (भाषा) मध्य महाराष्ट्र के लातूर में एक खुले भूखंड पर एक व्यक्ति को आवासीय निर्माण के लिये दी गई मंजूरी को रद्द करने की मांग स्वीकार किये जाने के बाद शहर के उप महापौर चंद्रकांत बिराजदार ने मंगलवार को अपना आंदोलन वापस ले लिया।

बिराजदार सोमवार सुबह से लातूर नगर निगम के मुख्य द्वार की सीढ़ियों पर धरने पर बैठे थे।

वह नगर आयुक्त अमन मित्तल द्वारा उस व्यक्ति को राजमुद्रा नगर में भूखंड पर एक आवासीय भवन निर्माण की अनुमति देने के फैसले का विरोध कर रहे थे। उनका कहना है कि यह संरचना स्थानीय निवासियों और वाहनों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न करेगी।

बिराजदार ने सोमवार को कहा कि इससे पहले हुई एलएमसी की आम सभा में भूखंड के अधिग्रहण के लिए एक प्रस्ताव पारित किया गया था लेकिन फिर भी भवन के निर्माण की अनुमति दी गई।

मंगलवार दोपहर मित्तल ने निर्माण अनुमति रद्द कर दी, जिसके बाद बिराजदार ने आंदोलन को वापस ले लिया।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers