लातूर : मोटरसाइकिलें तोड़ने वाले दो पुलिसकर्मी निलंबित |

लातूर : मोटरसाइकिलें तोड़ने वाले दो पुलिसकर्मी निलंबित

लातूर : मोटरसाइकिलें तोड़ने वाले दो पुलिसकर्मी निलंबित

:   Modified Date:  December 25, 2023 / 11:12 PM IST, Published Date : December 25, 2023/11:12 pm IST

लातूर, 25 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक लोक कला केंद्र के परिसर में खड़ी कुछ मोटरसाइकिलों को कथित तौर पर तोड़ने के लिए दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

सहायक पुलिस निरीक्षक बालासाहेब डोंगरे ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो पुलिसकर्मियों को 20 दिसंबर की मध्यरात्रि को एक गाड़ी से उतरते हुए और औसा तहसील के शिंडाला गांव के बाहरी इलाके में स्थित लोक कला केंद्र के परिसर में खड़ी मोटरसाइकिलों को लात मारते व उन्हें तोड़ते हुए देखा जा सकता है।

उन्होंने बताया, ”पुलिस अधीक्षक सौमय मुंडे ने जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों के निलंबन का आदेश जारी किया। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में एक सहायक उपनिरीक्षक और एक पुलिस नायक शामिल है।”

भाषा जितेंद्र अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)