महाराष्ट्र : सिडको ने बालाजी मंदिर के लिए तिरुपति ट्रस्ट को जमीन आवंटित की |

महाराष्ट्र : सिडको ने बालाजी मंदिर के लिए तिरुपति ट्रस्ट को जमीन आवंटित की

महाराष्ट्र : सिडको ने बालाजी मंदिर के लिए तिरुपति ट्रस्ट को जमीन आवंटित की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : April 2, 2022/8:34 pm IST

ठाणे (महाराष्ट्र), दो अप्रैल (भाषा) सरकारी निकाय सिडको ने शनिवार को कहा कि उसने नवी मुंबई के उल्वे में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निकट तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को भगवान बालाजी का मंदिर बनाने के लिए भूखंड आवंटित किया है।

सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र लिमिटेड की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रस्ताव अब अंतिम मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भेजा जाएगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इससे राज्य के लोग यहां भी बालाजी के ‘‘दर्शन’’ कर सकेंगे।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि टीटीडी के अध्यक्ष सुब्बा रेड्डी ने इस साल 27 फरवरी को बालाजी मंदिर के लिए प्रस्तावित हवाई अड्डे के पास जमीन की मांग की थी, जिसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सिडको को इस संबंध में आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने को कहा।

इसने कहा कि जिस भूमि पर विचार किया जा रहा है, उसका उपयोग एमएमआरडीए द्वारा मुंबई ट्रांस हार्बर लाइन सी-ब्रिज परियोजना के लिए कास्टिंग यार्ड के रूप में किया जा रहा है जो सितंबर 2023 तक इसे सिडको को वापस करने पर सहमत हो गया है।

भाषा सुरभि पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)