महाराष्ट्र: यात्री के बैग से बड़ी मात्रा में नकदी और सोने के दो बिस्कुट बरामद |

महाराष्ट्र: यात्री के बैग से बड़ी मात्रा में नकदी और सोने के दो बिस्कुट बरामद

महाराष्ट्र: यात्री के बैग से बड़ी मात्रा में नकदी और सोने के दो बिस्कुट बरामद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : October 3, 2022/10:06 am IST

ठाणे (महाराष्ट्र), तीन अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के टिटवाला रेलवे स्टेशन पर एक यात्री के बैग से 56 लाख रुपये नकद और सोने के दो बिस्कुट बरामद किए गए हैं। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आगे की जांच के लिए नकदी और सोने के बिस्कुट आयकर विभाग को सौंप दिए गए हैं।

आरपीएफ के एक दल ने एक अक्टूबर को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध रूप से घूम रहे गणेश मंडल को हिरासत में ले लिया था।

अधिकारी ने बताया कि उसके बैग की तलाशी लेने पर उसके पास से 56 लाख रुपये नकद और 1,15,16,903 रुपये मूल्य के सोने के दो बिस्कुट मिले। मंडल ने आरपीएफ को बताया कि वह पुष्पक एक्सप्रेस में लखनऊ से यहां आया था। उसने नकदी और सोने के बिस्कुट के बारे में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया।

मामले की जांच आयकर विभाग को सौंप दी गई है।

भाषा निहारिका अविनाश

अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers