महाराष्ट्र : ठाणे में 11.21 लाख रुपये का केटामाइन जब्त, एक गिरफ्तार |

महाराष्ट्र : ठाणे में 11.21 लाख रुपये का केटामाइन जब्त, एक गिरफ्तार

महाराष्ट्र : ठाणे में 11.21 लाख रुपये का केटामाइन जब्त, एक गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : September 17, 2021/8:43 pm IST

ठाणे, 17 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने 31 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 11.12 लाख रुपये की केटामाइन जब्त कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ठाणे शहर की पुलिस की जन संपर्क अधिकारी जयमाला वासावे के मुताबिक खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एएनसी की एक टीम ने घोड़बंदर रोड के आनंद नगर इलाके में जाल बिछाया और आरोपी वैभव नरेंद्र सिंह को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वैभव के पास से पुलिस ने 11.21 लाख रुपये का केटामाइन जब्त कर लिया।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे 20 सितंबर तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी मादक पदार्थ कहां से लाया था और इसकी आपूर्ति किसे करने वाला था।

भाषा

रवि कांत उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers