महाराष्ट्र : बाढ के पानी में डूबे पुल से बही बस, एक की मौत, तीन लापता |

महाराष्ट्र : बाढ के पानी में डूबे पुल से बही बस, एक की मौत, तीन लापता

महाराष्ट्र : बाढ के पानी में डूबे पुल से बही बस, एक की मौत, तीन लापता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : September 28, 2021/2:35 pm IST

मुंबई, 28 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में मंगलवार को सुबह राज्य परिवहन की एक बस के बाढ़ के पानी में डूबे पुल को पार करते समय बह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

घटना उमरखेड़ तहसील के दहागांव पुल पर सुबह करीब आठ बजे हुई। घटना के वक्त महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की सेमी लग्जरी बस नागपुर से नांदेड़ जा रही थी।

एक अधिकारी ने बताया कि बस पुल से गुजरते समय करीब 50 मीटर तक बह गई और फिर पलट गई। इलाके में भारी बारिश के बाद वहां पानी भर गया था।

उमरखेड़ के तहसीलदार आनंद देओलगांवकर ने बताया कि बस में चालक और कंडक्टर के अलावा चार यात्री सवार थे। शुरुआत में दो यात्रियों को बचा लिया गया।

एमएसआरटीसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि बाद में, लापता चार लोगों में से एक को बचा लिया गया और स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।

एमएसआरटीसी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शेखर चन्ने ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बस चालक और कंडक्टर सहित तीन लापता लोगों की तलाश जारी है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers