महाराष्ट्र : बागी शिवसेना विधायक के बेटे ने शिंदे खेमे का समर्थन करने पर धमकी मिलने की शिकायत की |

महाराष्ट्र : बागी शिवसेना विधायक के बेटे ने शिंदे खेमे का समर्थन करने पर धमकी मिलने की शिकायत की

महाराष्ट्र : बागी शिवसेना विधायक के बेटे ने शिंदे खेमे का समर्थन करने पर धमकी मिलने की शिकायत की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : August 5, 2022/3:21 pm IST

मुंबई, पांच अगस्त (भाषा) युवा सेना के एक नेता और शिवसेना के एक बागी विधायक के बेटे ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले पार्टी के धड़े का समर्थन करने पर फोन के जरिए धमकी दी गई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा कि बागी विधायक भरत गोगावाले के बेटे विकास गोगावाले ने बृहस्पतिवार को दक्षिण मुंबई के गामदेवी पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि विकास ने अपनी शिकायत में दावा किया कि उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने उन्हें शिंदे गुट का समर्थन करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। अधिकारी ने कहा, ‘‘एक अदालत की अनुमति से पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।’’

शिवसेना के नेतृत्व के खिलाफ एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद रायगढ़ जिले में महाड विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले भरत गोगावाले को शिंदे ने पार्टी के मुख्य सचेतक के रूप में नियुक्त किया था।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers