महाराष्ट्र में कफ सीरप की 7900 बोतलों के साथ व्यक्ति गिरफ्तार |

महाराष्ट्र में कफ सीरप की 7900 बोतलों के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र में कफ सीरप की 7900 बोतलों के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : September 20, 2021/10:18 pm IST

मुंबई, 20 सितंबर (भाषा) मुंबई पुलिस की नशा निरोधक शाखा ने एक अभियान में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से कफ सीरप की 7900 बोतलें जब्त की है जिसकी कीमत 23.70 लाख रुपये बतायी गयी है। एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की नशा निरोधक शाखा ने घाटकोपर-मानखुर्द लिंक रोड के पास से मुकेश राजाराम चौधरी को गिरफ्तार कर लिया ।

उन्होंने बताया, ‘‘उसके पास से 60 हजार रुपये की 200 बोतल कफ सीरप बरामद की गयी । इसके बाद विरार स्थित उसके गोदाम पर छापेमारी कर 7700 बोतलें बरामद की गयीं, जिनकी कुल कीमत 23 लाख रुपये से अधिक है ।’’

उन्होंने बताया कि इस संबंध में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा

रंजन उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers