मीडिया कर्मी से करीब 50,000 रुपये की ऑनलाइन ठगी |

मीडिया कर्मी से करीब 50,000 रुपये की ऑनलाइन ठगी

मीडिया कर्मी से करीब 50,000 रुपये की ऑनलाइन ठगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : May 25, 2022/8:46 pm IST

मुंबई, 25 मार्च (भाषा) मुंबई में 24 वर्षीय एक महिला मीडिया कर्मी से साइबर अपराधी ने करीब 50 हजार रुपये की कथित रूप से ठगी की है। आरोपी ने महिला को उनकी वरिष्ठ कर्मी के नाम से बनी फर्जी ईमेल आईडी से ईमेल भेजकर आर्थिक मदद मांगी थी।

वकोला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पीड़िता एक निजी मीडिया संस्थान में काम करती है।

अधिकारी ने बताया कि मीडिया कर्मी को पिछले हफ्ते उनके वरिष्ठ कर्मी के नाम से बनी ईमेल आईडी से एक संदेश मिला जिसमें 50 हजार रुपये उनके खाते में फौरन भेजने को कहा गया था।

उन्होंने बताया कि इसकी जांच-पड़ताल किए बिना ही महिला ने ईमेल में उल्लेखित खाते में पहले 25 हजार रुपये और फिर 24,700 (कुल 49,700 रुपये) ऑनलाइन स्थानांतरित कर दिए।

अधिकारी के मुताबिक, रकम भेजने के बाद महिला ने अपनी वरिष्ठ कर्मी से जब इस बारे में पूछा तो वह यह जानकार हैरान रह गई कि उन्होंने पीड़िता से कोई आर्थिक मदद नहीं मांगी थी।

शिकायत के आधार पर वकोला पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश कर रही है।

भाषा नोमान धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers