समान नागरिक संहिता लाने पर नहीं, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था पर ध्यान देने की जरूरत: ओवैसी |

समान नागरिक संहिता लाने पर नहीं, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था पर ध्यान देने की जरूरत: ओवैसी

समान नागरिक संहिता लाने पर नहीं, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था पर ध्यान देने की जरूरत: ओवैसी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : May 1, 2022/2:42 pm IST

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), एक मई (भाषा) ऑल इंडिया मज्लिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि भाजपा नेता देश में समान नागरिक संहिता लाने की बात कर रहे हैं, जिसकी अभी कोई जरूरत नहीं है, इसके बजाय अर्थव्यवस्था के विकास और रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दियाा जाना चाहिये।

हैदराबाद से लोकसभा सांसद ओवैसी शनिवार को औरंगाबाद से एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ”केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा नेता कह रहे हैं कि वे एक समान नागरिक संहिता लाएंगे, लेकिन यह आज देश की जरूरत नहीं है। अर्थव्यवस्था नीचे चली गई है… बेरोजगारी बढ़ रही है जिस पर ध्यान देने की जरूरत है।”

भाषा

जोहेब सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)